
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपने पसंदीदा AI टूल का नाम बताया है। माइक्रोसॉफिट टीम्स में वे सबसे ज्यादा मीटिंग समरी टूल (Meeting Summary Tool) का यूज करते हैं।
The Verge को दिए अपने इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा- मैं कहूंगा कि मैं जिस सर्विस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता हूं, वो मीटिंग समरी है। ये बेहतरीन है। ये मीटिंग से जुड़ी समरी प्रोवाइड कराने के साथ-साथ यूजर को मीटिंग से जुड़े सवाल करने की सुविधा देती है। मीटिंग समरी से चैट करना, बात करना, समरी पाना, मीटिंग से जुड़े सवाल करने की इस AI टूल की क्षमता बहुत शानदार है। मीटिंग समरी माइक्रोसॉफ्ट के को-पायलट का हिस्सा है, जो माइक्रोसॉफ्ट 365 में एड ऑन है, जो AI अस्सिडेंट की सुविधा देता है।
माइक्रोसॉफ्ट के अलावा बिल गेट्स सामाजिक कल्याण से भी जुड़े हैं। वे फाउंडेशन भी चलाते हैं। जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होती है।
उन्होंने कहा, सीखने और लिखने के लिए ChatGPT का यूज करना चाहिए। किसी सब्जेक्ट से जुड़ी जानकारी लेने के लिए ChatGPT का यूज करना फायेदमंद है। ChatGPT कठिन सवालों का भी बहुत बेहतरीन ढंग से जवाब देता है।
बिल ने बताया कि वो कई सारे मुद्दों पर लिखते रहते हैं। ChatGPT के यूज से उनका लेखन और सुधरा है।
भविष्य पर AI के असर पर गेट्स ने कहा- शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में AI बहुत मददगार साबित हो सकता है।
शिक्षकों को कमी को AI के जरिए प्राइवेट ट्यूशन के जरिए छात्रों को शिक्षा दी जा सकती है। अगले दशक में हम कई क्षेत्रों की प्रोडक्टिविटी में तेजी देखेंगे।
गेट्स ने कहा- गलत सोच वाले लोग AI का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चितांजतक है। लेकिन हमें AI से होने वाले फायदों पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए। AI का तरीके से इस्तेमाल करें तो यह बहुत फायदेमंद है।
गेट्स ने फेक न्यूज पर बात की। उन्होंने कहा- AI टूल फेक न्यूज को सफलतापूर्वक पहचान सकते हैं और इनसे निजात पाने में भी रोल प्ले कर सकते हैं। लेकिन फ्री स्पीच और गलत जानकारी को फैलने के बीच संतुलन बनाना पड़ेगा।