Hindi

मस्क ने X को 'ट्विटर' कहा, पोस्ट के बाद यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल, जानिए ऐसा क्यों हुआ

मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद इस प्लेटफॉर्म का नाम बदल X कर रख दिया था

Written By : IndustryTrends

अरबपति इलोन मस्क का अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ट्विटर कहने वाला पोस्ट चर्चा में है। ब्राजील सरकार ने X पर बैन लगाया है। इसी बैन को लेकर मस्क ने X पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने इसे ट्विटर कहा।

मस्क ने ब्राजील सरकार का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट किया। इसमें एक व्यक्ति नोटों के ढेर के बीच लेटा हुआ है। पोस्ट का कैप्शन है- "POV: ब्राजील के ट्विटर पर प्रतिबंध लगाने के बाद VPN कंपनियां।'

यूजर्स ने उड़ाया मस्क का मजाक

मस्क के इस पोस्ट के बाद हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। मस्क के  पोस्ट को अबतक 62 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है। एक X यूजर ने लिखा, "रीब्रांडिंग इतनी अच्छी चल रही है कि CEO भी इसे अभी भी ट्विटर ही कहते हैं।"

एक अन्य यूजर ने पूछा, "उन्होंने (ब्राजील ने) वास्तव में कौन सा ऐप प्रतिबंधित किया है?"

X को अभी भी ट्विटर ही कहा जाता है

इलोन के इस पोस्ट से ट्विटर का नाम X किए जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नाम बदले जाने को एक साल पूरा हो गया है। लेकिन यूजर्स आज भी इसे पूरी तरह से नहीं अपना पाए हैं।

पुराने यूजर्स आज भी इसे ट्विटर ही कहते हैं। ज्यादातर न्यूज़ वेबसाइट, जब वे X का ज़िक्र करते हैं तो ब्रेकेट में डिस्क्लेमर जोड़ते हैं, जिसमें लिखा जाता है X (पहले ट्विटर)।  आम बोलचाल में ‘X पोस्ट’ के लिए 'ट्वीट किया गया' और 'ट्वीट्स' ही कहा जाता है।

मई में बदला गया था URL

इसी साल मई महीने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का URL बदला गया था। इसे Twitter.com से X.com पर ट्रांसफर किया गया था। लेकिन इलोन की ताजा पोस्ट से इस रीब्रांडिंग को लेकर यूजर्स में सहमति नहीं पाई है।

मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद, इसमें कई बदलाव हुए हैं

1. साल 2022 में मस्क ने ट्विटर को संभाला था। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो भी बदला था। ट्विटर के लोगो में चिड़िया की जगह अब X नजर आता है।

2. ट्विटर का आधिकारिक अकाउंट @twitter बंद करके @xकिया गया।

3. ट्विटर के कई वेरिफ़िएड ट्विटर हैंडल को अपडेट किया, जैसे, ब्लू हैंडल का नाम बदलकर ब्लू सब्सक्रिप्शन (@XBlue) किया गया। 

4. अब ट्वीट्स को An X के नाम से जाना जाता है। 

5. ट्विटर का URL twitter.com से बदलकर x.com किया गया। X में केवल डार्क मोड है।

Nexchain Crypto Presale: The 1000x AI Blockchain Investors Are Rushing to Buy Ahead of Stage 26

Race to Riches: 8 High ROI Tokens in 2025 - Get In Early on the MoonBull Whitelist Before It’s Gone

Crypto Exchange Gemini Files for US IPO, Aims for Nasdaq Listing

Why are Memecoins Successful? Top Reasons Behind the Hype

Solana’s Price Targets Revised Down As Remittix Predicted To Overtake SOL In Transaction Volume By Q4