Hindi

Flipkart का दावा 3 यूजर्स को 11 रुपए में मिला iPhone 13, X पोस्ट में यूजर्स ने कंपनी को जमकर लताड़ा

क्या सच में फ्लिपकार्ट में धोखाधड़ी हो रही है। कुछ ऐसी ही पोस्ट की X पर बाढ़ आई, यूजर्स ने Flipkart पर गंभीर आरोप लगाए ।

Written By : Vrishti Narad

Flipkart को उसकी एक प्रमोशनल डील ने यूजर्स के निशाने पर ला दिया। कंपनी की डील में कहा गया कि 11 रुपए में iPhone 13 लीजिए, ये Flipkart की Big Billion Days Sale का हिस्सा है।

Flipkart ने अपने Fastest Finger First ऑफर में रात 11 बजे iPhone 13 की सेल शुरू की । फोन खरीदने वाले सोच कर बैठे थे कि वे 11 रुपए में iPhone 13 खरीदेंगे। थोड़ी ही देर बाद ऐसे कई खरीददारों को निराशा हाथ लगी, क्योंकि सेल ओपन होने के कुछ ही मिनट में iPhone 13 आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

कुछ यूजर्स ने कहा कि Flipkart ने उनका ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कुछ ने कहा कि उन्हें फोन खरीदते वक्त टेक्निकल परेशानी का सामना करना पड़ा। थोड़ी ही देर में X पर Flipkart की इस डील को लेकर पोस्ट की बाढ़ सी आ गई, जिसमें यूजर्स ने Flipkart की जमकर क्लास लगाई।

कुछ ने इसे मार्केटिंग नौटंकी, सबसे बड़ा घोटाला, धोखाधड़ी और उपयोगकर्ताओं के लिए अन्याय तक कहा।

X पोस्ट में Flipkart को लेकर की गईं पोस्ट...

X यूजर की पोस्ट, 'क्या सच में फ्लिपकार्ट में धोखाधड़ी हो रही है। इसकी जांच होनी चाहिए कि किन-किन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। आम लोगों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

अन्य यूजर ने लिखा- अगर आप रात 11 बजे ₹11 में iPhone 13 खरीदने की कोशिश कर रहे थे, तो शायद आप धोखा खा गए। यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म की मार्केटिंग चालों में से एक है। 'Sold Out' मैसेज सभी के लिए पॉप अप होगा।

एक और यूजर ने लिखा- @Flipkart मैं सोच भी नहीं सकता कि Flipkart इस तरह के घोटाले कर सकता है। वे आज आधी रात को Iphone 13 को 11 रुपये में बेचने वाले थे। हम शाम 7 बजे से बैठे थे, लेकिन अचानक यह 49,900 रुपये दिखा रहा था। यह स्वीकार्य नहीं है @Flipkart इसे लोगों को मानसिक रूप से परेशान करना कहा जाता है।

यूजर को Flipkart का रिप्लाई

एक यूजर के X पोस्ट पर फ्लिपकार्ट सपोर्ट ने रिप्लाई करते हुए कहा- हम ऑफर के बारे में आपकी चिंता को समझते हैं। सबसे तेज़ फिंगर्स फर्स्ट ऑफर का दावा पहले तीन ग्राहकों ने किया था। लेकिन चिंता न करें! आप अभी भी हमारे चल रहे The Big Billion Days में हर दिन रात 9 बजे और रात 11 बजे बेहतरीन डील पा सकते हैं। आपकी समझदारी की सराहना करते हैं।"

Lyno AI Presale Stage 2 Opens With Limited Supply and Huge Investor Demand

XRP Cryptocurrency News: Tundra Presale Delivers Free XRPL Token with Every Purchase

$DOGE & $SHIB Surge — But Early Investors Flock to Kart Rumble ($RBT)

Fight.ID and UFC Expand Web3 Collaboration to Grow Global Fan Engagement

Crypto Prices Today: Bitcoin Steady at $115,543, Ethereum at $4,645, TRON and BNB Hold Strong