डेवलपर्स से रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा शेयर करेगा Roblox, पेड गेम्स क्रिएशन बूस्ट करने के लिए नया कदम

Roblox अपने वीडियो क्रिएटर्स को पेड टाइटल से होने वाली आय का 50-70 प्रतिशत हिस्सा देगी।
डेवलपर्स से रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा शेयर करेगा Roblox, पेड गेम्स क्रिएशन बूस्ट करने के लिए नया कदम
Written By:
Vrishti Narad
Published on

फेमस ऑनलाइम गेमिंग प्लेटफॉर्म Roblox ने पेड गेम्स क्रिएशन बूस्ट के लिए बड़ा फैसला किया है। कंपनी के सीईओ डेविड बसज़ुकी ने कहा है कि पेड वीडियो गेम या एक्सपीरियंस से बनाने वाले क्रिएटर्स को डेस्कटॉप यूजर की खरीदारी से होने वाली आय का बड़ा हिस्सा मिलेगा। कंपनी इन डेवलपर्स को पेड टाइटल से होने वाली आय का 50-70 प्रतिशत हिस्सा देगी।

कंपनी के सैन फ्रांसिस्को में पिछले हफ्ते हुए एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में Roblox के new affiliate link programme की घोषणा की गई।

वीडियो गेम डेवलपर्स को पहले 6 महीने में किसी नए Roblox यूजर के 100 डॉलर से कम की किसी भी खरीद पर 50 प्रतिशत हिस्सा देगा। बशर्ते यूजर ने लिंक के जरिए साइन अप किया हो। फिलहाल Roblox पर प्रीमियम गेम के डेवलपर्स को 30 प्रतिशत हिस्सा मिलता है।

डेली एक्टिव यूजर्स 1 बिलियन पहुंचाने की तैयारी

रोबॉक्स ने पिछले क्वार्टर में 79.5 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स रिकॉर्ड किए। कंपनी की नजर इन नंबर को 1 बिलियन तक ले जाने की है। इसके लिए कंपनी मोबाइल फोन, कंसोल के अलावा दूसरे डिवाइसेस पर ज्यादा प्रीमियम, पेड सर्विस ला रही है।

कंपनी सीईओ ने कहा कि हम अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा वाइड रेंज के कंटेंट के ग्राउंड तैयार कर रहे हैं। लो-एंड वाले डिवाइसेस पर 100 से ज्यादा खिलाड़ियों वाले ओपन-वर्ल्ड स्पोर्ट्स या बैटल रॉयल के एक्सपिरियंस को सपोर्ट करने के लिए कंपनी का ये बड़ा प्रयास है।

Related Stories

No stories found.
logo
Analytics Insight: Latest AI, Crypto, Tech News & Analysis
www.analyticsinsight.net