इलोन मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को गलत बताया, टेस्ला और xAI के बीच रेवेन्यू शेयर की खबरें

मस्क ने कहा कि वॉल स्ट्रीट जनरल की टेस्ला और xAI के बीच रेवेन्यू शेयर की रिपोर्ट गलत है।
इलोन मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को गलत बताया, टेस्ला और xAI के बीच रेवेन्यू शेयर की खबरें
Written By:
Vrishti Narad
Published on

इलोन मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि उनके AI स्टार्टअप xAI के तकनीकी लाइसेंस के बदले में टेस्ला का रेवेन्यू शेयर किया जाएगा।

मस्क ने माना कि xAI इंजीनियरों ने टेस्ला के सेल्फ-ड्राइविंग को और बढ़ाने में मदद की है, लेकिन टेस्ला को xAI के लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं है।

मस्क ने X पोस्ट में लिखा, 'टेस्ला ने xAI के इंजीनियरों के साथ चर्चा से बहुत कुछ सीखा है, जिससे अनसुपरवाइज्ड FSD हासिल करने में तेजी लाने में मदद मिली है, लेकिन xAI एक्सएआई से कुछ भी लाइसेंस लेने की कोई जरूरत नहीं है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट सटीक नहीं है।'

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 7 सितंबर को कहा था- टेस्ला के निवेशकों को बताया गया है कि टेस्ला अपने ड्राइवर-हेल्प सॉफ्टवेयर सेल्फ-ड्राइविंग टेक्निक को संचालित करने में मदद के लिए xAI के AI मॉडल का लाइसेंस देगी और उसके रेवेन्यू का कुछ हिस्सा xAI के शेयर करेगी।

जर्नल ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा था कि xAI टेस्ला के लिए और भी सर्विस के डेवलपमेंट में सहायता करेगा, जिसमें इसकी इलेक्ट्रिक कारों में वॉयस असिस्टेंट और इसके ह्यूमन रोबोट ऑप्टिमस को पवार देने वाले सॉफ्टवेयर शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि xAI और टेस्ला के बीच किसी भी रेवेन्यू शेयरिंग समझौता इस बात पर निर्भर है कि टेस्ला अपनी तकनीक के बजाय xAI की तकनीक पर कितना निर्भर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि xAI के अधिकारियों ने टेस्ला की FSD से राजस्व के बराबर बंटवारे पर चर्चा की है।

Related Stories

No stories found.
logo
Analytics Insight: Latest AI, Crypto, Tech News & Analysis
www.analyticsinsight.net