
एप्पल (Apple) ने 9 सितंबर को कंपनी का सालाना इवेंट आयोजित किया। Apple ने इवेंट को It's GlowTime नाम दिया। अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क में हुए इवेंट में iphone 16 समेत कई नए डिवाइसेज लॉन्च किए गए।
इसमें Apple Watch Series-10, AirPods-4, Apple Watch Ultra-2, AirPods Max, iPhone-16 series से पर्दा उठाया गया।
मगर, iPhone-16 series को लेकर यूजर्स में खुशी कम नाराजगी ज्यादा नजर आई। क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स ने Apple को जमकर ट्रोल किया है। उनका कहना है कि iPhone-16 series में iPhone-15 series के मुकाबले 19-20 का ही फर्क है।