Hindi

Cybertruck और Robotaxi के बाद बैटरी बनाएगी Tesla, जानिए क्या कंपनी की प्लानिंग

Tesla के Cybertruck, जल्द मार्केट में आने वाली Robotaxi और दूसरे EV में इन बैटरियों का यूज किया जाएगा। Tesla की प्लानिंग अपने प्रोडक्ट्स को और पावर देने की है।

Written By : Vrishti Narad

अरबपति इलोन मस्क की EV बनाने वाली कंपनी Tesla को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया  गया है कि कंपनी अपने व्हीकल्स के लिए खुद ही बैटरी बनाएगी। इसके लिए 4680 बैटरी के 4 वर्जन बनाने की प्लानिंग की गई है।

Tesla के Cybertruck, जल्द मार्केट में आने वाली Robotaxi और दूसरे EV में इन बैटरियों का यूज किया जाएगा। Tesla की प्लानिंग अपने प्रोडक्ट्स को और पावर देने की है।

Tesla के लिए वर्तमान में Panasonic Energies, LG Energy सहित दूसरी कंपनियां EV बैटरी बनाती है। लेकिन अब Tesla अपनी लागत कम करने और मार्जिन बढ़ाने के लिए खुद बैटरियां बनाएगी। Tesla, अमेरिका में अपनी 4680 बैटरी सैल्स का प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

4680 बैटरी के प्रोडक्शन में परेशानी आ रही

रिपोर्ट के मुताबिक, 4680 बैटरी के प्रोडक्शन में परेशानी आ रही हैं। क्योंकि कंपनी को टेस्टिंग प्रोडक्शन में 70% से 80% कैथोड का नुकसान हो रहा है। जबकि जो कंपनियां पहले से बैटरी बनाती आ रही हैं, वे केवल 2% से भी कम नुकसान उठाती हैं। बैटरी का एक प्रमुख हिस्सा कैथोड होता है। ये EV को चलाने वाली एनर्जी बनाने में मदद करता है।

पिछले साल रॉयटर्स ने बताया था कि Tesla 4680 सेल के ड्राई-कोटेड वर्जन का प्रोडक्शन बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है। लेकिन बैटरी बनाने की स्पीड को लेकर परेशानी का सामाना कर रही है।

हर हफ्ते 2 से 3 हजार CyberTruck बनाने की प्लानिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla साल 2025 के जून-जुलाई तक साइबरट्रक बैटरियों में ड्राई कैथोड्स लगाने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा कंपनी की प्लानिंग ड्राई-कोटिंग टेक्निक का उपयोग करके हर हफ्ते 2 से 3 हजार साइबरट्रक बनाने की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 तक टेस्ला 4680 के 4 वर्जन लाने की प्लानिंग में है। जिनमें ड्राय कैथोड का यूज किया जाएगा। जिनमें से एक जिसका कोड नाम NC05 है, रोबोटैक्सी के लिए होगी।

AI से चलेगी Robotaxi

Tesla अगले सप्ताह अपनी मोस्ट अवेटेड रोबोटैक्सी को अनवील कर सकती है। बैटरी से चलने वाली गाड़ियों की मांग में कमी के चलते Tesla अपना ध्यान AI पावर्ड ऑटोनोमस टेक्नॉलिजी पर केंद्रित करना चाहती है।

3 Top Meme Coins To Invest Before The Next Bull Run Hits

Algorand Bullish While Pi Coin Slides; BlockDAG’s Viral $395M Rise Attracts Millions To Presale in 2025

Top 7 Crypto Investments for 2025: Ozak AI, CRO, SOL, ADA, XRP, HYPE, LINK

Solana (SOL) Price Correction Expected in September as Little Pepe (LILPEPE) Gears Up to Move Higher and Skyrocket 58x in Q4

Ethereum Nears $8K, Chainlink Eyes $40, But BlockDAG’s Ambassadors Are Earning Roles, ROI, & Long-Term Power