Hindi

Whatsapp यूजर्स के लिए Meta ला रहा नया फीचर, अब Viewer लिस्ट से ओपन कर सकेंगे स्टेटस अपडेट

Whatsapp के नए फीचर के आने के बाद यूजर्स व्यूअर लिस्ट से ही कॉन्टैक्ट्स का लेटेस्ट स्टेटस देख सकेंगे। यूजर को टैब चेंज करने या बैक जाने की जरूरत नहीं होगी।

Written By : Vrishti Narad

Meta की ओनरशिप वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वॉट्सऐप (Whatsapp) नए फिचर पर काम रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए फीचर के आने के बाद यूजर व्यूअर लिस्ट से सीधे स्टेटस अपडेट ओपन कर सकेगा।

इससे पहले वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट शेयर करने वाले कॉन्टेक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर के चारों ओर ग्रीन रिंग एड की थी। इससे पता चलता था कि कॉन्टैक्ट ने स्टेटस अपडेट किया है।

नए फीचर से यूजर को अब अपडेट टैब पर जाने की जरुरत नहीं होगी। वो अपने कॉन्टैक्ट्स के अपडेट स्टेटस को जल्द देख सकेगा।

रिपोर्ट में क्या है

WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है वॉट्सऐप अब स्टेटस अपडेट के साथ यूजर के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एडिशनल फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है। इसका मोटिव विजिबिलिटी और नए कंटेंट दोनों को और बढ़ाना है। हमने पाया कि वॉट्सऐप  व्यूअर लिस्ट से स्टेटस अपडेट ओपन करने के लिए नए फीचर शुरू कर रहा है। ये अपडेट एंड्रॉइड 2.24.19.4 के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है। 

नए स्टेटस अपडेट को देखना आसान होगा

इस अपडेट से नए स्टेटस अपडेट को देखना आसान हो जाएगा। अब यूजर स्टेटस अपडेट टैब को ब्राउज किए बिना, सीधे व्यूअर लिस्ट से देख सकते हैं कि किसने नया कंटेंट पोस्ट किया है।

इस अपडेट के साथ यूजर नए स्टेटस अपडेट देखने के लिए और ज्यादा एक्साइटेड रहेगा। क्योंकि अब स्टेटस अपडेट ट्रे को स्क्रॉल किए बिना ही व्यूअर लिस्ट से देख सकते हैं कि किसने नया स्टेटस पोस्ट किया है।

व्यूअर लिस्ट से स्टेटस अपडेट ओपन करने की सुविधा कुछ बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसे और भी अधिक लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा नया चैटिंग एक्सपीरियंस

वॉट्सऐप में यूजर्स को अब मीडिया व्यूअर स्क्रीन से डायरेक्ट रिप्लाई और रिएक्शन फीचर मिलेगा। वॉट्सऐप के इस फीचर को फिलहाल iOS वर्जन 24.12.10.72 में देखा गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है।

हाल ही में ऐप के कई फीचर्स को बीटा वर्जन में देखा गया है, जिनमें Meta AI के वॉइस मोड, डायरेक्ट रिप्लाई, GIPHY स्टीकर्स आदि शामिल हैं। वॉट्सऐप के लिए इनमें से कुछ फीचर्स को रोल आउट किया भी जा रहा है। इन सभी फीचर्स के आने के बाद ऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है।

यूजरनेम फीचर पर भी काम जारी

Facebook और Instagram की तरह WhatsApp यूजरनेम फीचर लाने पर भी काम रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप के इस फीचर को लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। वॉट्सऐप का यह फीचर Android और iOS दोनों के लेटेस्ट बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

4 Top New Meme Coins to Invest in Now: Explosive Tokens Catching Big Money Moves

Why Analysts Are Bullish on Ozak AI Amid Crypto Market Volatility: Comparing Its Growth Potential Against Ripple, Cardano, and Polygon in 2025

Cardano (ADA) vs XRP: Which Altcoin Reaches $5 First as FOMO Builds in 2025?

New Upcoming Meme Coin Presale 2025: Why Labubull’s Whitelist Could Be Your 10,000% Launchpad

5 Meme Coins on the Verge of Exploding - MoonBull Crowned the Best Upcoming Crypto in 2025