Hindi

Donald Trump ने कहा- अगर राष्ट्रपति चुनाव जीता तो Google के खिलाफ केस करूंगा, जानिए क्या है वजह

डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि Google उनके खिलाफ गलत खबरें चला रहा है

Written By : Vrishti Narad

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा चुनाव में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने Google के खिलाफ केस चलाने की बात कही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वे इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करते हैं को उनका प्रशासन Google के खिलाफ केस करेगा। डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि Google का सर्च इंजन उनके खिलाफ गलत खबरें चलाता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए यह बात कही है। यह बात इसलिए कही गई क्योंकि एक रिपोर्ट में सामने आया कि Google डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी कैंपेन को सर्च इंजन में ऊपर शो नहीं कर रहा है। कमला हैरिस के समर्थन वाले आर्टिकल को टॉप रिजल्ट में शो कर रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या लिखा

डोनाल्ड ने लिखा- यह पाया गया है कि Google ने अवैध तरीके से डोनाल्ड जे. ट्रम्प के बारे में केवल बुरी स्टोरीज को रिवील और डिस्प्ले किया। जबकि उसी समय कमला हैरिस से जुड़ीं अच्छी खबरों को दिखाया जा रहा है। ये एक गैरकानूनी एक्टिविटी है और उम्मीद है कि न्याय विभाग चुनावों में इस हस्तक्षेप के लिए Google पर क्रिमिनल केस चलाएगा।

मैं चुनाव जीत कर आऊंगा और केस चलाऊंगा

ट्रंप ने कहा- अगर DOJ अधिकारी Google के खिलाफ आरोप लगाने से इनकार करते हैं, तो जब मैं चुनाव जीत जाऊंगा और US का राष्ट्रपति बन जाऊंगा, तो मैं Google के खिलाफ केस करूंगा।

Crypto Prices Today: Bitcoin Crosses $115,000, Ethereum at $4,212, Solana Rises 5.77%

Best Crypto to Buy This Month: MoonBull Combines 9,256 % ROI Potential With Ethereum Power as XLM and XMR Hold Firm

Blazpay’s AI Crypto Presale Surges 78% as TRON and Toncoin Rally – The Top Crypto to Invest In Now

New Crypto Project Presale That’s Breaking the Internet - Noomez

Ledger’s Multisig Update Adds Transaction Fees, Sparks Community Outrage