Hindi

ChatGPT ने बनाया Pizza, दुबई के रेस्टोरेंट का मालिक बोला- ये मेन्यू लिस्ट में टॉप पर है

ChatGPT का इस्तेमाल अब नई तरह की डिश बनाने में भी किया जाने लगा है। डिश के इंग्रेडिएंट्स ChatGPT ने तैयार किए हैं।

Written By : Vrishti Narad

दुबई के एक रेस्टोरेंट में ChatGPT की तैयार रेसिपी से बनाया हुआ पिज़्ज़ा (Pizza) बहुत फेमस हो रहा है। रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि AI chatbot के सजेस्ट इंग्रीडिएंट वाला पिज्जा हमारे मेन्यू लिस्ट में टॉप पर है। लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

हमारा पिज्जा AI chatbot ने बनाया

BBC को दिए इंटरव्यू में डोडो पिज़्ज़ा के मेन्यू डेवलपमेंट के प्रमुख स्पार्टक अरुतुयन ने कहा- हमारे रेस्टोरेंट का पिज्जा पूरी तरह से OpenAI के AI chatbot का बनाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमने ChatGPT से दुबई के लिए सबसे अच्छे पिज्जा की रेसिपी बनाने के लिए कहा था।

ChatGPT ने अपनी रेसिपी में शवरमा चिकन, इंडियन ग्रिल्ड पनीर चीज, ज'तार हर्ब और टहिनी सॉस शामिल किया। हमने इसे मेन्यू में शामिल किया। लॉन्च के बाद ये पिज्जा कस्टमर को बहुत पसंद आया। तब से ये हमारी मेन्यू लिस्ट में टॉप पर है

स्पार्टक अरुतुयन ने कहा- एक शेफ के तौर पर मैं इन इंग्रेडिएंट्स को कभी भी पिज्जा में नहीं मिलाऊंगा। लेकिन इनके टेस्ट का मिक्चर बहुत स्वादिष्ट है। लोग जब ये वाला पिज्जा खाते हैं तो हैरान रह जाते हैं। क्योंकि उन्हें ये बहुत पसंद आता है।

अरुतुयन ने कहा कि दुबई में इंडियन, पाकिस्तानी, फिलिपिनो, अरब के लोग, यूरोपियन समेत दूसरे देशों के लोग रहते हैं। ऐसे में यहां बहुत डायवर्सिटी है। जब ये लोग ChatGPT के तैयार पिज्जा को खाते हैं तो इन्हें वो बहुत पसंद आता है।  

डलास में AI की तैयार डिश परोसी जा रहीं

डलास में टैको जैसे फेमस रेस्त्रां भी नई तरह की डिश बनाने के लिए  AI का यूज कर रहे हैं। वेलवेट टैको की कुलिनरी डायरेक्टर वेनेसिया विलिस ने BBC को बताया कि जबकि AI अजीब कॉन्बिनेशन बना सकता है। तो ये क्रिएटिविटी में आने वाली परेशानियों को सॉल्व करने वाले टूल की तरह भी काम कर सकता है।

Top Picks: 4 Best Crypto To Buy Now For Massive ROI Potential

PEPE Price Projection: $0.00005 by 2025 as Ozak AI Rockets to New Highs

Best Cryptocurrency Exchanges in 2025

Dogecoin 2025 Forecast: DOGE May Reach $1 With Ozak AI Gaining Presale Strength

Top Base Ecosystem Coins by Market Cap 2025