Hindi

Psychedelic Drugs: BloomTech CEO बोले- 8 कंपनियों के सीईओ ने इस्तीफा दिया; OpenAI के ऑल्टमैन ने कहा- मैं इसका सेवन करता हूं

OpenAI के CEO ऑल्टमैन ने खुलासा किया है कि वे Psychedelic Drugs का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, BloomTech CEO ऑस्टेन ऑलरेड के Psychedelic Drugs को लेकर किए दावे पर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है।

Written By : Vrishti Narad

BloomTech के CEO सीईओ और को-फाउंडर ऑस्टेन ऑलरेड ने X पोस्ट में दावा किया कि साइकेडेलिक ड्रग्स (psychedelic drugs) के यूज के बाद सिलिकॉन वैली की आठ बड़ी कंपनियों के CEO ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। वहीं, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी खुलासा किया कि वे  psychedelic drugs लेते हैं।

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, Life in Seven Songs नाम के पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में ऑल्टमैन ने बताया कि कैसे मैक्सिको में एक वीकेंड रिट्रीट ने उनके जीवन और सोच को प्रभावित किया।

ऑल्टमैन ने कहा- Psychedelic Drugs बहुत पावरफुल

ऑल्टमैन ने कहा- Psychedelic Drugs का इस्तेमाल उनके जीवन के सबसे बड़े एक्सिपिरियंस में एक है। इससे बहुत चेंज आया है। ये साधारण ड्रग्स नहीं है, बहुत पावरफुल है।

ऑल्टमैन ने कहा- मैं पहले बहुत दुखी रहता था, बहुत चिंता किया करता था। अगर आपने मुझसे कहा होता कि मेक्सिको में एक हफ्ते लंबा रिट्रीट इसमें जरूर चेंज लाने वाला है।

CEO ने कहा- जब मैंने बर्निंग मैन (वेस्टर्न यूनाइटेड स्टेट्स में हर साल आयोजित होने वाला एक सप्ताह भर चलने वाला डेजर्ट प्रोग्राम) में साइकेडेलिक्स की कोशिश की।  ऑल्टमैन के मुताबिक, उनके जीवन के सबसे गहरे अनुभव साइकेडेलिक रिट्रीट के साथ हुए हैं।

ऑल्टमैन का साइकेडेलिक्स से जुड़ाव

ऑल्टमैन का साइकेडेलिक्स में इंटरेस्ट निजी एक्सपिरियंस से अलग है। उन्होंने Journey Colab के बोर्ड चेयरमैन के तौर पर काम किया है। ये एडिक्शन थेरेपी के लिए क्लिनिकल ​​साइकेडेलिक ड्रग्स के डेलवपमेंट को मॉनिटर करने वाला ऐप है।

क्या होता है Psychedelic Drugs

Psychedelic Drugs का इस्तेमाल स्प्रिचुअल और हीलिंग के लिए कई कल्चर में काम में लिया जाता है। मेंटल हेल्थ और सेल्फ डिस्कवरी में इसका यूज काफी तेजी से बढ़ रहा है।

8 में से  4 CEO इस्तीफा देने के बाद खुश

BloomTech के CEO सीईओ और को-फाउंडर ऑस्टेन ऑलरेड की X पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऑलरेड ने कहा- उन्हें 8 सीईओ के बारे में पता है, जिन्होंने साइकेडेलिक्स का सेवन करने के बाद अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

ऑलरेड से एक X यूजर ने पूछा- आपको क्या लगता है कि अब कितने लोग खुश हैं, इसके जवाब में ऑलरेड ने कहा कि 8 में से 4 सीईओ अपने पद से हटने के बाद संतुष्ट हैं।

Top 10 Cryptocurrency Regulation Firms in US

Which Crypto to Buy Today for Long-Term Gains? The Case for Holding $NNZ

Best Altcoins to Buy Now with Smart Utility: MoonBull Leads the Market Rally as Solana Price Gains 30.61% and BNB Holds $957

From DOGE to Ozak AI—Why Traders Are Chasing the Next 100x Millionaire Token

Trump Backs Crypto to Support Dollar as Bitcoin-Dollar Correlation Draws Scrutiny