Hindi

भारत में Apple iPhone16 सीरीज फोन की रीटेल सेलिंग शुरू, स्टोर्स के समाने सुबह से खड़े हैं लोग

Apple के iPhone16 सीरीज फोन आज से रीटेल मिलना शुरू हो गए हैं। मुंबई के BKC और दिल्ली के साकेत में Apple स्टोर्स से भारी भीड़ मौजूद है।

Written By : Vrishti Narad

Apple की नई सीरीज iPhone 16 की रीटेल सेलिंग आज से भारत में शुरू हो गई है। इसका असर ऐसा है कि iPhone 16 खरीदने के लिए लोग Apple स्टोर्स और ऑथोराइज्ड सेंटर्स के खुलने के पहले ही उनके सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद हर जगह से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं। iPhone 16 ऑनलाइन भी मिल रहा है।

मुंबई के BKC और दिल्ली के साकेत में Apple  स्टोर्स से भारी भीड़ मौजूद है। लोग अपने फोन को खरीदने के लिए बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं।

iPhone 16 सीरीज की कीमत


कीमत की बात करें तो iPhone 16 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि iPhone 16 Plus 89,900 रुपये में मिलेगा। iPhone 16 Pro की कीमत 1 लाख 20 हज़ार रुपये से शुरू है। वहीं, iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1 लाख 45 हज़ार रुपये है।

टॉप मॉडल यानी 1TB वेरिएंट की कीमत 1 लाख 85 हज़ार रुपये है। 13 सितंबर से इसे प्री ऑर्डर कर सकते हैं और भारत में इनकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

डिज़ाइन की बात करें तो iPhone 16 ज़रूर बदला है, क्योंकि नॉन प्रो मॉडल में इस बार वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है । ऐसे हमें iPhone 11 और iPhone 12 में भी देखने को मिला था। हालांकि, iPhone 16 Pro सीरीज़ में तीन कैमरा प्लेसमेंट पहले जैसा ही है।

iPhone 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

डिजाइन

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम से बनाया गया है, जबकि iPhone 16 Pro सीरीज़ में Grade 5 टाइटैनियम का यूज़ किया गया है। सभी नए आईफ़ोन मॉडल्स में एक नया शटर बटन दिया गया है, जिससे कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे। कैमरा कंट्रोल बटन पर फ़िगर स्लाइड करके कई कैमरा फीचर्स ऐक्टिवेट होते है। ये दरअसल एक कैपेसिटिव सर्फेस है जहां से आप ना सिर्फ फोटो क्लिक कर सकेंगे, बल्कि फ़िगर स्लाइड करके जूम भी कर पाएंगे।

प्रोसेसर

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट दिया गया है जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है। इसमें 6 कोर CPU है जिसमें 2 परफ़ॉर्मेंस कोर्स हैं जबकि 4 इफिशिएंसी कोर्स दिए गए हैं। पिछले मॉडल के मुकाबले ये 30 परसेंट फास्ट होंगे। iPhone 16 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये 48 मेगापिक्सल और 12MP पिक्सल को मिला कर 24MP इमेज तैयार करता है। इसमें 2x टेलीफोटो जूम ऑप्शन है और यहां 12MP सेंसर दिया गया है।

कैमरा

iPhone 16 Pro में एक 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा है, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 12 मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो कैमरा है जिससे 5X ऑप्टिकल जूम किया जा सकता है। टेट्राप्रिज्म डिज़ाइन सिर्फ iPhone 16 Pro Max के लिए है। प्रो मॉडल्स से अब 120fps पर 4K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। iPhone 16 Pro मॉडल्स पिछले iPhone 15 Pro मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा टॉल और वाइड हैं। 15 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले है, जबकि 15 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले है। Apple A18 Pro चिपसेट की बात करें तो इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन मिलता है।

इंटेलिजेंस

iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर दिया गया है। ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा। इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है। गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं। नोटिफिकेशन को भी एप्पल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा। Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है। होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे।

Apple Intelligence के अलावा iPhone 16 मॉडल्स में विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी दिया गया है। किसी चीज की फोटो क्लिक करके तुरंत आप उसके बारे में सर्च भी कर सकेत हैं। ये फीचर iPhone 16 सीरीज में दिए जाने वाले कैमरा बटन में इंटीग्रेट किया गया है। iPhone 16 Pro सीरीज में दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो यहां आपको दो नए कलर्स मिलते हैं। बेजल्स काफी पतले हैं और इनमें नया A18 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है। कंपनी ने कहा है कि ये पहले से 20% फास्टर GPU और 15% फास्टर CPU फरफॉर्मेंस देगा।

3 Explosive Crypto Predictions for 2025: Can Bitcoin, XRP, and Moonshot MAGAX Lead the Next Bull Run?

Crypto Market Outlook: Which of BTC, ETH, XRP, and Remittix Could Set New All-Time Highs Next?

Top 3 Price Prediction Winners for 2025—Ozak AI, Ethereum, and Cardano on the Rise

XRP Price Prediction: Ripple Investors Await Breakout, But Analysts Suggest A New Payment Token Will Deliver Superior Returns

Cold Wallet Presale Hits $6.2M with CoinMarketCap Listing While XRP Reacts to $437M Sell-Off and TRX Eyes Breakout