Hindi

जल्द खत्म होगा एप्पल आईफोन 16 का इंतजार

Written By : Vrishti Narad

एप्पल आईफोन 16 अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 सितंबर को होने वाले एप्पल आईफोन 16 के लॉन्च इवेंट में AirPods 4 और Watch Series 10 भी लॉन्च है.

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पहली बार मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.

एक्शन बटन हो सकता है

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने एक्शन बटन को पहले iPhone 15 Pro और Pro Max के लिए ही पेश किया था लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि इसे iPhone 16 और iPhone 16 Plus में दिया जाएगा. 

गूगल-सैमसंग के फ़ोन को टक्कर देगा

इसके अलावा ऐपल आने वाले सभी 16 सीरीज मॉडल के लिए एक नए कैप्चर बटन पर भी काम कर रहा है, जो यूज़र्स को तुरंत फोटो और वीडियो लेने में मदद करेगा. वहीं, नया आईफोन 16, गूगल पिक्सेल 9 और सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड को टक्कर देगा.  इन तीनो फ़ोन में AI पर  ख़ास ध्यान दिए गया है.

फीचर्स पर नज़र

एप्पल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 और iPhone 16 Plus पिछले साल की तरह ही कैमरा सेटअप के साथ आएंगे. इसमें f/1.6 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो ज़ूम के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होगा जो 0.5x पर फोटो क्लिक कर सकेगा.

फोन कैमरा में अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर को आईफोन 15 पर f/2.4 के बजाय f/2.2 के अपर्चर के साथ थोड़ा अपग्रेड मिल सकता है, जिसका मतलब है कि नए आईफोन सेंसर कैमरे को ज्यादा रोशनी दे सकते हैं और इसकी वजह से अंधेरे वाली जगह पर भी बेहतरीन फोटो क्लिक होने की उम्मीद की जा रही है.

Solana Price Forecast In September: SOL Could Reach $300 But One Altcoin Is Gaining Worldwide Attention

PEPE Price Prediction: How PEPE Could Fall Out The Top 50 As Remittix Surges In Popularity

Pepe Coin Marketcap Is $4.1 Billion But Remittix Could Reach $1 Billion Before The End Of 2025

XRP News In August; Cardano Prices Slide Below $0.85 As Remittix Announces Major CEX Listing

Best Altcoins Under $1: MAGACOIN FINANCE Joins Shiba Inu, PEPE and TRON as August’s Top Picks