Hindi

Alexa के बाद Rufus... Amazon लाया AI शॉपिंग असिस्टेंट, नाम के पीछे है खास वजह

Rufus अमेजन के Alexa से अलग है। ऐप में होने के कारण इसे कहीं भी यूज किया जा सकता है।

Written By : Vrishti Narad

Amazon के चैट बोट Alexa से तो आप वाकिफ होंगे। कई लोग ऐसे होंगे, जिनके घरों में Alexa मौजूद है। इसका इस्तेमाल भी जमकर किया जा रहा होगा। इसी बीच अमेजन ने शॉपिंग में मदद करने वाला Rufus बना दिया है।

Amazon अमेरिका में करीब 6 महीने से AI पावर्ड शॉपिंग असिस्टेंट Rufus का यूज कर रहा है। ये Amazon के शॉपिंग ऐप में मौजूद है। Rufus को हाल ही में यूनाइटेड किंगडन (UK) में उतारा गया है।

कैसे काम करता है रूफस

Rufus यूजर की शॉपिंग में मदद करता है। मान लीजिए आपको Smoothy बनाने का मन है। तो आप RUFUS की इसके लिए मदद ले सकते हैं। अमेजन का ये एआई असिस्टेंट आपको बताएगा कि Smoothy के क्या-क्या सामान की जरूरत होगी, किस चीज को नहीं लेना है।

इसके अलावा Rufus दो प्रोडक्ट के बीच कंपेरिजन भी करता है। यूजर को सही प्रोडक्ट खरीदने में मदद करता है। साथ ही किसी इंडिविजूअल प्रोडक्ट के बारे में भी पूरी जानकारी देता है।

Amazon शॉपिंग ऐप में होता है RUFUS का आइकन

कंपनी ने Amazon शॉपिंग ऐप स्क्रीन के कोने में RUFUS का आइकन दिया है। यूजर चैट बॉक्स ओपन करके इसका यूज कर सकते हैं। जब मन चाहे ट्रेडिशनल सर्च रिजल्ट पर जा सकते हैं। 

Rufus का नाम क्यों दिया गया

इस AI पावर्ड शॉपिंग असिस्टेंट  के नाम के पीछे अलग कहानी है। Amazon ने अपने कर्मचारियों को उनके पालतू कुत्तों को ऑफिस में लाने की परमिशन दी थी। इन्हीं में शामिल एक कर्मचारी छोटा सा पपी लेकर आया था, जिसका नाम Rufus था। इसी को ध्यान में रखते हुए शॉपिंग असिस्टेंट का नाम रखा गया।

6 महीने बीते अमेरिका में Rufus नहीं बना सका अपनी जगह

अमेरिका में Rufus को लॉन्च किए हुए 6 महीने से ज्यादा बीत गए हैं। लेकिन ये अभी भी यूजर्स को बहुत पसंद नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर Rufus को लेकर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं।

Reddit पर एक यूजर ने लिखा, ' मैं बता नहीं सकता कि मैं Rufus से कितनी नफरत करता हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही ज्यादा परेशान करता है। ये हर बार सर्च के बॉटम में पॉप अप होता है। स्क्रॉल करते समय मैं गलती से इसे ऊपर खींच लेता हूं। ये बताने की जरूरत नहीं है कि मुझे इस फीचर की आवश्यकता नहीं है/नहीं चाहिए है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'Rufus the doofus'.

Dogecoin & Remittix Are The Top Two Trending Crypto Assets But Which Could Turn $500 Into $20,000 In Q4

Ethereum Price Prediction: Which Has Twitter (X) Users Voted As The Best Crypto To Buy Now

Solana (SOL) Price Will Reach $500 Quicker Than You Think, But This Coin Under $0.003 Will Pump Past $0.10 Even Faster

Shiba Inu Price Prediction: Is This The Best Crypto Of 2025 As Media Sends Remittix Viral Worldwide

SHIB Struggles While Pessimism Around HYPE Lingers – Can Digitap’s Borderless Transfers and 0% Fees Drive 100X Growth?