Hindi

Alexa ने कहा- कमला हैरिस को वोट दें! Video वायरल हुआ तो Amazon को देनी पड़ी सफाई

वायरल वीडियो में Alexa कमला हैरिस के लिए वोट मांगती नजर आ रही है। अमेरिका में प्रेसिडेंसियल इलेक्शन के बीच वायरल हुए इस वीडियो के कारण Amazon को सफाई देनी पड़ी।

Written By : Vrishti Narad

यूनाइटेड स्टेट्स (US) में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। डेमोक्रिटक पार्टी से कमला हैरिस कैंडिडेट हैं। उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से है।

दोनों कैंडिडेट लगातार पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं, जनता से वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी वोट मांगा जा रहा है।

इसी बीच US में X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल है। इसमें Amazon Alexa का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें Alexa की वॉयस रिकॉर्डिंग है। इसमें Alexa कमला हैरिस को वोट देने की अपील करती नजर आ रही है।

पहले जानिए वीडियो में क्या है...

वीडियो में एक व्यक्ति Alexa से पूछता है कि डोनाल्ड ट्रंप को वोट क्यों दिया जाए? इसके जवाब में Alexa कहती है कि मैं ऐसा कंटेट प्रोवाइड नहीं करा सकती जो किसी एक पार्टी या कैंडिडेट को प्रमोट करता है।

व्यक्ति यही सवाल कमला हैरिस का नाम लेकर Alexa से करता है। इसके जवाब में Alexa ने कहा, 'कमला हैरिस को वोट देने के कई कारण हैं, उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने जेंडर बैरियर को ब्रेक किया, पॉलिटिक्स में कमला का करियर प्रोग्रेसिव आइडिया और वंचित लोगों की मदद करना है।'

Amazon की सफाई- BUG के कारण ऐसा हुआ, अब सबकुछ ठीक

Alexa वाला वीडियो तेजी से वायरल होने पर Amazon ने बयान जारी किया। Amazon ने कहा कि Alexa डिवाइस में BUG के कारण ऐसा हुआ है। हमने इसे ठीक कर दिया है।

Overtake ‘TAKE’ Token Begins Full-Scale Distribution with Simultaneous Global Listings

Bitcoin Price Today; BTC Falls Below $111,000 As Investors Eye Up 30x Gains In Best Crypto To Buy Now, Remittix

Cardano Price Prediction: Avalon X Projected To 10x by 2026, Surpassing ADA's Price Growth

Next Big Wave? Check Out the 4 Best Crypto Coins with 100x Potential in 2025

Crypto prices today: Bitcoin price holds $110,073, Ethereum drops 5.67%, XRP trades at $2.90