Hindi News

सरकार के इस ऐप से रोकें SPAM कॉल्स और अनचाहे मैसेज

Ragini Sinha

टेलीमार्केटिंग कॉल से बचने के लिए TRAI DND ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके जरिए आप अपना नंबर DND लिस्ट में रजिस्टर कर सकते हैं

TRAI DND App: अगर आप भी दिनभर आने वाली फालतू कॉल्स से परेशान है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप इन कॉल्स को खुद ही रोक सकते हैं, वो भी एकदम आसान तरीके से। हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि अगर आप बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स से परेशान हैं, तो TRAI DND ऐप के जरिए इन्हें रोक सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ऐसा मुमकिन है ?

PIB ने की पुष्टि

इस बात की पुष्टि खुद प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक डिवीजन ने की है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि TRAI DND ऐप बिल्कुल असली है और TRAI ने ही बनाया है।

क्या करता है ये ऐप?

  • इस ऐप के जरिए आप टेलीमार्केटिंग कॉल्स और फर्जी मैसेजेस की रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • ऐप में आप अपनी पसंद के मुताबिक सेटिंग कर सकते हैं, ताकि आपको सिर्फ वही कॉल्स और मैसेज आएं, जो आप चाहते हैं।
  • अगर कोई कंपनी बार-बार कॉल कर रही है, तो आप उसे ब्लॉक या रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • फोन के Play Store या App Store से TRAI DND ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप को ओपन करें और अपनी टेलीकॉम कंपनी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर जिस कॉल या मैसेज से आप परेशान हैं, उसे रिपोर्ट कर दें।
  • आपकी शिकायत टेलीकॉम कंपनी और TRAI को जाती है और ज्यादातर मामलों में कुछ ही दिनों में वह नंबर ब्लॉक हो जाता है या फिर उस पर कार्रवाई होती है।

अगर आप अनचाही कॉल्स से परेशान हैं, तो TRAI DND ऐप एक बढ़िया और भरोसेमंद उपाय है। इसका इस्तेमाल करना न सिर्फ आसान है बल्कि फायदेमंद भी है। अब बार-बार आने वाली फालतू कॉल्स को कहें “नो मोर कॉल्स!”

Join our WhatsApp Channel to get the latest news, exclusives and videos on WhatsApp

                                                                                                       _____________                                             

Disclaimer: Analytics Insight does not provide financial advice or guidance on cryptocurrencies and stocks. Also note that the cryptocurrencies mentioned/listed on the website could potentially be scams, i.e. designed to induce you to invest financial resources that may be lost forever and not be recoverable once investments are made. This article is provided for informational purposes and does not constitute investment advice. You are responsible for conducting your own research (DYOR) before making any investments. Read more about the financial risks involved here.

Crypto Prices Today: Bitcoin Price Holds $110,845 as Ethereum Gains 1.05%

Top Cryptos to Watch in 2025: BlockDAG Outpaces Dogecoin & Avalanche With Expanding Momentum

BlockDAG Presale Rockets to $395M with $0.0013 Cutback, Outshining Magacoin’s $12.8M and BlockchainFX’s $6.2M

Best Crypto for 2025: BlockDAG, BNB, XLM, and ADA Continue to Gain Attention With Real Use and Community Strength

3 Top Meme Coins To Invest Before The Next Bull Run Hits