Hindi News

Elon Musk का रोबोट बना घर का हेल्पर, देखिए चौंकाने वाला Video

Ragini Sinha

Elon Musk के Tesla Optimus रोबोट ने साबित कर दिया है कि अब रोबोट सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि इंसानों जैसा काम करने वाला साथी भी हो सकता है

Elon Musk Optimus Robot video: आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब इंसान की तरह दिखने और काम करने वाले रोबोट भी हकीकत बन चुके हैं। Tesla के मालिक Elon Musk ने हाल ही में एक ऐसा ह्यूमनॉइड रोबोट पेश किया है जिसका नाम Tesla Optimus है। यह रोबोट सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि एक ऐसा हेल्पर बन चुका है जो इंसानों की तरह सोच समझकर काम करता है। 

इंसानों जैसा व्यवहार, घर के कामों में माहिर 

Elon Musk अक्सर X पर इस रोबोट के वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन वीडियो में Tesla Optimus योग करता नजर आता है, बैडमिंटन खेलता है और सब्जी काटने से लेकर खाना बनाने, कूड़ा उठाने आदि जैसे घरेलू काम भी करता है। यह सब देखकर यही लगता है कि यह रोबोट अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी डेमो नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाला असली सहायक बन चुका है। 

AI से ट्रेन हुआ है यह रोबोट 

इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे AI से ट्रेन किया गया है। इसमें न्यूरल AI लैंग्वेज का यूज हुआ है, जो इसे किसी भी ऑब्जेक्ट को पहचानने और सही फैसले लेने में मदद करता है। यानी की यह रोबोट बिना इंसानी मदद के खुद तय कर सकता है कि उसे क्या करना है, कैसे करना है और कब करना है 

Tesla AI Day में हुआ था पहली बार लॉन्च 

Tesla Optimus को पहली बार अक्टूबर 2022 में Tesla AI Day इवेंट में दुनिया के सामने लाया गया था। उस समय यह एक शुरुआती मॉडल था, लेकिन अब इसमें काफी सुधार किया जा चुका है और मस्क का कहना है कि यह Tesla का सबसे बड़ा और क्रांतिकारी प्रोडक्ट है। 

ताकतवर बैटरी और हाई-टेक फीचर्स 

इस रोबोट में 2.3kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे पूरे दिन काम करने की ताकत देता है। यह Tesla की ही चिप पर काम करता है और इसमें Wi-Fi के साथ-साथ LTE कनेक्टिविटी भी दी गई है, ताकि यह हर समय अपडेट रह सके और दूर से भी कंट्रोल किया जा सके। 

इंसानी डिजाइन, आसान कैरी 

Tesla Optimus का डिजाइन इंसानों से प्रेरित है यही वजह है कि यह किसी भी आकार या साइज की चीज को आसानी से पकड़ सकता है। इसकी बॉडी लचीली और मजबूत दोनों है। खास बात यह है कि इसे 20 पाउंड के बैग में भी कैरी किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 20,000 डॉलर से कम हो सकती है, जिससे यह भविष्य में आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। 

भविष्य की झलक 

Tesla Optimus सिर्फ एक रोबोट नहीं, यह उस भविष्य की झलक है जहां इंसानों के साथ रोबोट भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। घर के छोटे-मोटे काम, बुजुर्गों की देखभाल, ऑफिस में असिस्टेंस हर जगह यह ह्यूमनॉइड रोबोट मददगार बन सकता है। 

Join our WhatsApp Channel to get the latest news, exclusives and videos on WhatsApp

                                                                                                       _____________                                             

Disclaimer: Analytics Insight does not provide financial advice or guidance on cryptocurrencies and stocks. Also note that the cryptocurrencies mentioned/listed on the website could potentially be scams, i.e. designed to induce you to invest financial resources that may be lost forever and not be recoverable once investments are made. This article is provided for informational purposes and does not constitute investment advice. You are responsible for conducting your own research (DYOR) before making any investments. Read more about the financial risks involved here.

Crypto News Today: Cryptocurrency Market Plunges $150B Amid US-China Trade Tensions

LILPEPE Crypto Price Prediction: How Possible Are $0.50 and $1 Targets?

The Top Alternative to Traditional Cryptocurrencies: How Ozak AI Offers Unique Opportunities Beyond Bitcoin and Solana

Sui Rallies, Cardano Advances Hydra Upgrade, but BlockDAG’s $425M Presale and Pre-Launch Delivery Steal The Show!

BingX Achieves ISO 27001 Certification, Setting the Standard for Web3 Information Security